4 दिन में ही निकला कंगना की ‘इमरजेंसी’ का दम, चौथे दिन हुई महज इतनी कमाई

 4 दिन में ही निकला कंगना की ‘इमरजेंसी’ का दम, चौथे दिन हुई  महज इतनी कमाई

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का आज सिनेमाघरों में चौथा दिन था। फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया था, लेकिन कल यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।

 

मुंबई।17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की हालत खस्ता होती जा रही है। ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद वीकएंड पर इसकी कमाई में उछाल आया, लेकिन आज फिर यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। आज सोमवार के भी कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं चलिए जानते हैं फिल्म का कलेक्शन।

फिल्म की कल की कमाई

‘इमरजेंसी’ का आज सिनेमाघरों में चौथा दिन था। वीकएंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद आज फिर फिल्म पीछे रह गई। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘इमरजेंसी’ ने आज एक करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.35 करोड़ रुपये हो गया है।

 

फिल्म की कुल कमाई

हालांकि, यह फिल्म महामारी के बाद पिछले पांच सालों में कंगना की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस ओपनिंग रही, लेकिन फिर भी अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हो गई। पहले हफ्ते में ही फिल्म फ्लॉप होने की राह पर चल पड़ी है। पहले दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.6 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की।

 

‘आजाद’ से ‘इमरजेंसी’ की टक्कर

वहीं, बात करें इमरजेंसी की कुल कारोबार की तो आज की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 11.2 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले सोमवार ही फिल्म पस्त हो गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अमन देवगन और राशा थडानी की ‘आजाद’ से हुई है, जिसकी हालात इमरजेंसी से भी बदतर हो गई है, लेकिन बावजूद इसके इमरजेंसी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई।

 

कंगना की पिछली फिल्मों से आगे रही ‘इमरजेंसी’

इमरजेंसी से पहले कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग जनवरी 2020 में महामारी से पहले अश्विनी अय्यर तिवारी की निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा के साथ आई थी, जिसने 2.70 करोड़ रुपये कमाए थे। इमरजेंसी 1975 से 1977 तक भारत में आपातकाल के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, यह वह समय था, जब नागरिक अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, माहिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, विशाक नायर और अन्य कलाकार भी हैं, जिसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।