छत्तीसगढ़ के भाटापारा में लोकार्पण कार्यक्रम में मारपीट, कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने

 छत्तीसगढ़ के भाटापारा में लोकार्पण कार्यक्रम में मारपीट, कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

भाटापारा।नगर पालिका भाटापारा में दो करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए वाहनों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा द्वारा वाहनों का लोकार्पण किया जाना था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा कि स्थानीय कांग्रेस विधायक, अध्यक्ष, और पार्षदों को इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई। विरोध के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और स्थिति हिंसक हो गई। इस दौरान कांग्रेस नेता को चोटें भी आईं। जिसे लेकर शिकायत जिसकी शिकायत लेकर कांग्रेसी शहर थाना पहुंच गए लेकिन उनका आरोप है कि उनकी फिर दर्ज नहीं की जा रही है।