रायपुर में लाइव कैमरे में कैद हुई मौत! कार की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा, नीचे दबी महिला

 रायपुर में लाइव कैमरे में कैद हुई मौत! कार की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा, नीचे दबी महिला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलटकर एक महिला के ऊपर गिर गया. महिला को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी और महिला जमीन पर गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला करीब 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही. मृतका की पहचान BSUP कॉलोनी मरीन ड्राइव निवासी 48 वर्षीय रत्नादास के रूप में हुई है. मृतका आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी.