महाकुंभ पहुंचे संतों के पास लग्जरी गाड़ियां, रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक कर रही आकर्षित
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
महाकुंभ मेले-2025 में धर्म और विलासिता का अद्भुत मेल देखने को मिल रहा है। साधु-संत, जो त्याग और सादगी के प्रतीक माने जाते हैं, इस बार मर्सिडीज बेंज एसयूवी, रोल्स रॉयस, लैंड रोवर डिफेंडर और ऑडी जैसी लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
प्रयागराज।महाकुंभ पहुंचे संतों के पास लग्जरी गाड़ियां, रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक कर रही आकर्षित
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले-2025 में साधुओं की विलासिता भरी जीवनशैली चर्चा का केंद्र बनी हुई है। तप, त्याग और साधना के प्रतीक साधु इस बार महाकुंभ के वीआईपी मार्गों पर मर्सिडीज बेंज एसयूवी, रोल्स रॉयस, लैंड रोवर डिफेंडर और ऑडी जैसी लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहे हैं।
साधु-संतों और उनके अनुयायियों की पसंदीदा गाड़ियों में महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा और टाटा सफारी जैसे वाहन भी शामिल हैं। सफेद और केसरिया रंग की गाड़ियां, जो सनातन धर्म और सन्यासियों के साथ जुड़ी होती हैं, सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं।
महंगे गाड़ियों की चमक-दमक
4 हजार हेक्टेयर में फैले महाकुंभ नगर के 25 सेक्टरों में ये गाड़ियां दिनभर घूमती नजर आती हैं। विशेष रूप से त्रिवेणी मार्ग और काली मार्ग पर, जहां 13 अखाड़ों के भव्य शिविर लगे हुए हैं, ये गाड़ियां मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं। कई साधुओं का दावा है कि कुछ को छोड़कर, इनमें से अधिकांश लक्जरी वाहन विभिन्न अखाड़ों या उनके शिष्यों के हैं। उन्हें साधुओं को उनके उपयोग के लिए खरीदा और उपलब्ध कराया गया है। इनमें से कई वाहन कथित तौर पर पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर, महंत और मंडलेश्वर के पद पर आसीन वरिष्ठ साधुओं के हैं। अन्य वाहन उनके शिष्यों और अनुयायियों के बताए जा रहे हैं।
हालाँकि ये लग्जरी वाहन विशाल महाकुंभ मेला क्षेत्र और इसके 25 सेक्टरों में हर जगह देखे जा सकते हैं। लेकिन इनमें से अधिकांश त्रिवेणी मार्ग और सेक्टर 20 में काली मार्ग पर दिखाई देते हैं, जो टेंट सिटी की वीआईपी सड़कें हैं। यहीं पर 13 अखाड़ों के बड़े शिविर लगाए गए हैं, साथ ही महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर सहित उनके वरिष्ठ पदाधिकारियों के शिविर भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अनोखे बाबा, किसी ने 32 साल से नहाया नहीं तो किसी के जटाओं में उगी जौये भी पढ़ें:महाकुंभ में देशभर के मेडिकल संस्थानों संगम, श्रद्धालुओं के इलाज के स्पेशल डॉक्टर
इनके पास है लग्जरी गाड़ियां
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में 20 करोड़ रुपये की दो रोल्स रॉयस गाड़ियां खड़ी हैं, जो उनकी पेशवाई (प्रवेश जुलूस) का हिस्सा भी थीं।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने गुरु स्वर्गीय शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की वैनिटी वैन में पहुंचे, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक उद्योगपति ने उन्हें उपहरा में ये गाड़ी दी थी।
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में केसरिया रंग की ऑडी खड़ी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।