तातापानी महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री होंगे शामिल –

 तातापानी महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री होंगे शामिल –

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. मकर संक्रांति महोत्सव में पांच लाख लोगों की आने की संभावना है.

 

 

बलरामपुर:मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को तातापानी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य कैबिनेट मंत्री तातापानी महोत्सव में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां शुरु कर दी है. तातापानी मेला के दौरान करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं . साथ ही शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं.

 

बॉलीवुड के साथ लगेगा भोजपुरी कलाकारों का तड़का : तातापानी महोत्सव को लेकरकलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि तातापानी महोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ी बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन ने कलाकारों के नाम तय किए हैं. जल्द ही तातापानी महोत्सव में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

 

तातापानी महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

तातापानी महोत्सव के मौके पर 14 जनवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां करीब 300 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे. इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी तातापानी पहुंचेगे. तातापानी महोत्सव की अंतिम रूपरेखा भी जिला प्रशासन ने तैयार की है. कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत सीईओ सहित तमाम अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर लगे हुए हैं- राजेंद्र कटारा, कलेक्टर

 

सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी :तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके.