अमृत भारत के तहत राजनंदगांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, 14 करोड़ की लागत से हो रहा रेनोवेशन

 अमृत भारत के तहत राजनंदगांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, 14 करोड़ की लागत से हो रहा रेनोवेशन

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

रेल यात्रियों की सुविधा देने को लेकर रेलवे के द्वारा राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य चालू है. 14 करोड़ से अधिक की लागत से यात्रियों की सुविधा के लिए रेनोवेशन किया जा रहा है.

 

राजनांदगांव. राजनांदगांव के रेल यात्रियों की सुविधा देने को लेकर रेलवे के द्वारा राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य चालू है. रेलवे स्टेशन में 6 एस्‍केलेटर के साथ ही एक नया प्लेटफॉर्म लिफ्ट और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं और रेलवे स्टेशन को नया रूप देने का काम किया जा रहा है.

नए प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज का निर्माण
वहीं इस संबंध में सहायक स्टेशन मैनेजर अनिल ने बताया कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में केंद्र सरकार के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं और पूरे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत जो हमारा पहला पुराना गुड शेड हुआ करता था उसको बंद करके नया गुड शेड शिफ्ट कर दिया गया है. उसकी जगह नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है और यात्रियों की सुविधाओं के लिए एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

अमृत भारत मिशन के तहत पार्किंग की विशेष सुविधा
स्टेशन के पीछे की ओर वर्तमान प्लेटफार्म नंबर 01 के पास अमृत भारत मिशन के तहत पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को पार्किंग और गाड़ी रखने में असुविधा न हो. इसके अंतर्गत दो प्रकार की पार्किंग बनाई जा रही है जिसमें एक टू व्हीलर पार्किंग और दूसरा फोर व्हीलर पार्किंग स्थान बनाया गया है. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म पर हमेशा एस्केलेटर चालू रहता है.

स्टेशन को नया रूप देने के लिए लगातार चल रहा है काम
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को नया रूप देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया गया है और लगातार विभिन्न कार्य रेलवे स्टेशन में किया जा रहे हैं. जिससे रेल यात्रियों को इसकी सुविधा का लाभ मिल सके.

 

14 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा रेनोवेशन
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में लगभग 14 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रेनोवेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर अन्य काम भी चल रहे हैं. इसमें विभिन्न चीजों का निर्माण कर रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए कवायत की जा रही है.