कोरबा: हत्या के आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद

 कोरबा: हत्या के आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

कोरबा: टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में केयर टेकर प्रमोद कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 26 जुलाई 2024 को प्रमोद कुमार सिंह की गला घोंटकर और मारपीट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी चरणदास महंत को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में हत्या की वारदात को स्वीकार कराते हुए घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है।