रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए करना होगा ढाई माह इंतजार, 1 मार्च को जाएगी स्पेशल ट्रेन

 रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए करना होगा ढाई माह इंतजार, 1 मार्च को जाएगी स्पेशल ट्रेन

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर पर यह ट्रेन चलाई गई है।

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का मामला

आईआरसीटीसी ने शेड्यूल में किया बदलाव

पहले 15 दिसंबर को रवाना होना थी यात्री ट्रेन

 

जबलपुर।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत रामेश्वरम तीर्थ के दर्शन कराने के लिए पंजीयन करा चुके वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिकों को अब करीब ढाई माह और इंतजार करना होगा।

 

कारण 15 दिसंबर को रामेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए वृद्धजनों को ले जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब एक मार्च को जबलपुर से रवाना होगी। दरअसल, वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और अन्य कारणों से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

 

जबलपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी ट्रेन

कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 15 दिसंबर को रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाना था, परंतु अब स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है।

अब यह स्पेशल ट्रेन एक मार्च 2025 को जबलपुर से रामेश्वरम रवाना होगी। रामेश्वरम जाने वाली स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में परिवर्तन आईआरसीटीसी द्वारा इसके रखरखाव के मद्देनजर किया गया है।

जबलपुर से रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में हुए इस परिवर्तन की सूचना संबंधित तहसील कार्यालय एवं जनपद कार्यालय के माध्यम से दी जा रही है।