जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन… कागजी कार्यवाही में देरी के कारण पुष्पा को सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ी रात
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
4 दिसंबर को हैदराबाद में मची थी भगदड़
एक महिला की मौत हुई थी, 2 अन्य घायल
HC ने दिए थे तत्काल रिहाई के आदेश
हैदराबाद। तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में रखने के बाद शनिवार सुबह रिहा कर दिया गया। पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में कल 13 दिसंबर को अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था।
अल्लू अर्जुन के वकील का आरोप है कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने अभिनेता को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने लेट-लतीफी के कारण अभिनेता को एक रात जेल में गुजारना पड़ी। अब अगली सुनवाई में हाई कोर्ट के सामने इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
अल्लू अर्जुन दिल्ली में थे और शुक्रवार सुबह जैसे ही हैदराबाद पहुंचे पुलिस ने उनके घर जाकर गिरफ्तार कर लिया। महिला की मौत के बाद ही केस दायर किया गया था। हालांकि अल्लू अर्जुन की ओर से भी तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
एफआईआर में अल्लू अर्जुन का नाम, ले ये आरोप –
बता दें, पुष्पा-2 की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। यहां भारी भीड़ जुटी और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए।
मामले में 4 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें धारा 108 और 118 का जिक्र है। अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वे पुलिस को सूचना दिए बिना ही प्रीमियर वाले स्थान पर पहुंच गए।
साथ ही अल्लू अर्जुन के निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का मुक्की की, जिसके कारण भगदड़ मची। मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सुरक्षा इंचार्ज शामिल हैं। हालांकि अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत के बाद अपनी तरफ से मुआवजा दे दिया था।
If allu arjun has some shame and morality left, he should bear the expenses of the kids until graduation https://t.co/eQok9u6aYi
— 🇮🇳 Sᴀnjᴀy (@puffin_pipe) December 13, 2024
‘पुष्पा’ को जेल.. सियासत तेज
दक्षिण के सुपरस्टार को सलाखों के पीछे जाना पड़ा, इस मुद्दे पर राजनीति गर्म है। भाजपा का आरोप है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार जानबूझ कर अभिनेता को परेशान कर रही है। कोर्ट के आदेश के बाद अभिनेता को बीती रात ही रिहा किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।