बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन… रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
एक-एक फेरे के लिए जनवरी व फरवरी में मिलेगी सुविधा
गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ को होगा लाभ
13 जनवरी से शुरू होगा प्रयागराज कुंभ, तैयारियां पूरी
दुर्ग: बिलासपुर, रायगढ़ व दुर्ग से एक- एक फेरे के लिए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों के रूट के साथ परिचालन समय भी घोषित कर दिया गया है।
पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी। इसी तरह दूसरी दुर्ग से वाराणसी के लिए 08 फरवरी एवं तीसरी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से वाराणसी के मध्य 22 फरवरी को रवाना होगी। व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी।
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा प्रयागराज महाकुंभ
महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर स्नान करेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रयागराज पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की पहल की है। महाकुंभ के दौरान भारतीय रेलवे के हर जोन की ओर से पहल की जा रही है।
रायगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 08251/08252 नंबर, दुर्ग- वाराणसी स्पेशल 08791/08792 नंबर और बिलासपुर- वाराणसी स्पेशल ट्रेन 08253/08254 नंबर के साथ चलेगी।
एक नजर परिचालन समय पर
रायगढ़- वाराणसी स्पेशल: रायगढ़ से 14 बजे छूटकर 15:01 बजे चांपा, 16:15 बजे बिलासपुर और पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहरडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन में ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर और 5:25 बजे रायगढ़ृ स्टेशन पहुंचेगी।
दुर्ग-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन दुर्ग से 13:50 बजे छूटकर 14:15 बजे रायपुर, भाटापारा ठहरते हुए 16:15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे तय किया गया है। वहीं प्रयागराज 5:10 बजे पहुंचेगी।
बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन 8:15 बजे छूटकर 9:55 बजे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन में ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10 बजे तय हुआ है। वापसी में यह ट्रेन 10:50 बजे वाराणसी से रवाना होगी।