मोहला : जिले की सीमा में पकडा गया हैदराबाद से लाया गया 296 क्विंटल अवैध धान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,
मोहला। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के निर्देशन में खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के अंतर्राज्यीय सीमा कोरचाटोला में अवैध धान के परिवहन की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी दौरान धान से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की गई जिसमें ट्रक क्रमांक CG04NP9391 में हैदराबाद से रायपुर ले जा रहे 296 क्विंटल धान को जप्त किया गया। धान के संबंध में किसी भी किस्म का अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया। जप्त किये गये धान को थाना चिल्हाटी की सुपुर्दगी में दिया गया है। शासन के नियमानुसार 14 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक अन्य राज्य से धान लाने पर प्रतिबंध है। उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, एवं हेमंत नायक, संदीप कसेर, राहुल चन्द्राकर एवं थाना चिल्हाटी के टी.आई. शंकर डहरिया उपस्थित थे। जिले में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।