नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में होगा तीर्थ सुविधाओं का विस्तार

 नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में होगा तीर्थ सुविधाओं का विस्तार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,

 

माना तूता में 95.79 करोड़ रुपये से ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का निर्माण।

 

रायपुर। राजधानी के माना तूता, नवा रायपुर को फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही मां बम्बेलेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में तीर्थ सुविधाओं का विस्तार करने के लिए राशि की मंजूरी मिली है। यह तीर्थ स्थल पहले ही केंद्र सरकार की प्रशाद योजना में शामिल है। वहीं अब केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फार कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

 

इनमें 95.79 करोड़ रुपये की लागत से माना तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण और 51.87 करोड़ रुपये की लागत से माना तूता रायपुर में ही जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री का आभार जताया है।

 

सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। ये योजनाएं रोजगार सृजन, विकास और छत्तीसगढ़ को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।

 

राज्य ने केंद्र को सौंपा था 300 करोड़ का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फार कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसार्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिया था। इनमें फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर निर्माण की मंजूरी मिली है।

 

ये होगा फायदा: छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी निर्माण के माध्यम से अपार संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। छालीवुड के कलाकारों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

 

यह कहना है मुख्यमंत्री का

प्रदेश के लिए बड़े हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को 147.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। रायपुर के माना-तूता क्षेत्र में ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ और जनजातीय व सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से प्रदेश के पर्यटन ढांचे को मजबूती मिलेगी, स्थानीय संस्कृति को वैश्विक पहचान मिलेगी और फिल्म निर्माण एवं फिल्म पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे। यह कदम न केवल रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगा बल्कि छत्तीसगढ़ को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल भी है। विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

 

डोंगरगढ़ मंदिर तीर्थ सुविधा के लिए इतनी राशि

प्रशाद योजना में डोंगरगढ़ मंदिर तीर्थ सुविधा के विस्तार के लिए 48.44 करोड़ रुपये मंजूर कर लिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम ही “मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं का विकास” होगा। छत्तीसगढ़ में 96.10 करोड़ रुपये की लागत से “जशपुर-कुनकुरी-मैनपाट-कमलेशपुर-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल-कोंडागांव-नाथियानवागांव जगदलपुर-चित्रकूट-तीरथगढ़ का विकास” नाम की परियोजना प्रशाद योजना में शामिल है। इसके अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत ‘बिलासपुर’ और ‘जगदलपुर’ में दो गंतव्यों की पहचान की गई है। स्वदेश दर्शन 2.0 की एक और उपयोजना-चुनौती आधारित गंतव्य विकास के अंतर्गत ‘मयाली बगीचा’ के डेवलपमेंट के लिए भी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा रही है।