छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 124 ट्रेनों के नए साल से बदले जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूची…

 छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 124 ट्रेनों के नए साल से बदले जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूची…

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,,

 

 

बिलासपुर।बिलासपुर. साल 2024 खत्म होने के लिए अब एक ही महीने का समय रह गया है. ऐसे में रेलवे नये साल पर कुछ नया करने जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों के नंबर अब बदलने जा रहा है. 124 ट्रेनों को नये साल यानि 1 जनवरी 2025 से कोरोना काल के पहले जो इनके पुराने नंबर थे, वापिस उन्हीं नंबरों से जाना जाएगा. रेलवे ने यात्रियों के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एक महीने पहले से ही उन 124 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.

 

 

 

बता दें इससे पहले रेलवे ने छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत पहुचाने वाला फैसला लिया है. SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है. मतलब यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा. कोरोना महामारी के बाद से इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रहा था. वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे देश को सकते में ला दिया था. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं हालात सुधारने के साथ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा. इस घटना को 4 साल गुजर गए है. वहीं कोरोना महामारी भी लगभग समाप्त हो गई है.

देख सूची,