मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट: कृषि मंत्री के बाद अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आपस में टकराई काफिले की चार गाडियां
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एक और मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बाद अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ी आपस में टकरा गई। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र की है। बलरामपुर जिले के कुसमी में चल रहे फुटबाॅल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आज दोपहर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े जा रही थी। इसी दौरान अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच-343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास मंत्री के काफिले की चार गाड़ी आपस में टकरा गई।
बताया जा रहा है कि काफिले के सामने चल रहे ट्र्क को ओवरटेक किया जा रहा था। इसी बीच ट्र्क के चालक ने लापरवाही बरती, जिस वजह से ट्रक से बचने के लिए काफिले में चल रही सबसे आगे की कार ने ब्रेक लगा दिया। इस दौरान पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी सहित चार गाडियां आपस में टकरा गई।
हादसे में मंत्री राजवाड़े को मामूली चोट लगी। उन्हें तत्काल राजपुर अस्पताल लाया गया। यहां पर डाॅक्टरों ने उपचार के बाद चोट को मामूली बताया और मंत्री को जाने दिया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्राथमिक जांच के बाद दूसरे वाहन से कुसमी के लिए रवाना हो गई। इस हादसे में वाहन सवार सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सीएम ने पोस्ट कर लिखा…
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों
बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई।
लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है।