बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर धूल के कारण बाइक सवार युवकों को नजर नहीं आया ट्रेलर, पहियों में फंसकर दो की मौत
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
नेशनल हाईवे पर फैली थी धूल
वाहनों के चलने से उड़ रही थी
युवकों को नजर नहीं आया ट्रेलर
बिलासपुर। रायपुर-बिलासपुर रोड पर सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना के पहले बुखारी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर उड़ रहे डस्ट (धूल) के कारण बाइक पर सवार युवकों को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया। इससे बाइक पर सवार युवक तेज रफ्तार ट्रेलर के पहियों के बीच आ गए।
दो पहियों के बीच फंसे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस युवकों की पहचान कर ली है और स्वजन को भी सूचना दे दी है।
मौके पर ही हो गई मौत, केस दर्ज
हिर्री क्षेत्र के ग्राम मोहदा निवासी दिलहरण पटेल अपने मित्र पन्नू पटेल (34) के साथ गुरुवार 14 नवंबर की रात रिश्तेदार की सगाई में शामिल होने भाटापारा गए थे। सगाई में शामिल होने के बाद वे गांव लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना स्थित बुखारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। मौके पर सड़क पर डस्ट बिखरा हुआ था। वाहनों के चलने पर वहां पर डस्ट उड़ रहा था।
डस्ट के कारण बाइक पर सवार दिलहरण पटेल (22) और पन्नू को सड़क पर चल रहा तेज रफ्तार ट्रेलर नहीं दिख पाया। उनकी बाइक ट्रेलर के दो पहियों के बीच घुस गया। दोनों पहियों के बीच फंस गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हाईवे पर डस्ट के कारण हो रहे हादसे
हाईवे पर जगह डस्ट बिछा हुआ है। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। डस्ट के कारण बड़े हादसे भी हुए हैं। इधर जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात डस्ट के कारण ही बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो युवकों की जान चली गई। आसपास के लोगों ने बताया कि डस्ट के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कार सवार युवक की मौत
गुरुवार की सुबह रामा वैली निवासी प्रियांशु सिंह रायपुर से थार कार पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे। ग्राम किरना के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। हादसे में प्रियांशु सिंह की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सरगांव पुलिस ने युवक का पीएम कराया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
11 दिन पहले तीन की गई थी जान
सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव से गुजरी नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। एक जगह गड्ढे के साथ ही सरिया भी बाहर निकल आया है। चार नवंबर को रायपुर से बिलासपुर की ओर रही एक तेज रफ्तार बोलेरो का टायर इसी गड्ढे में जा समाया।
सरिया के संपर्क में आते ही टायर फट गया और देखते ही देखते वाहन पलट गया। इसमें कुल 7 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए थे।