काला हिरण नहीं, इस वजह से सलमान खान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई, दिल्ली पुलिस के सामने कबूला

 काला हिरण नहीं, इस वजह से सलमान खान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई, दिल्ली पुलिस के सामने कबूला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

लॉरेंस बिश्नोई ने खुद बताई है सलमान खान को धमकी देने की वजह

मुंबई।बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी के लिए फैमिली से लेकर प्रशासन तक सभी परेशान हैं. अब लॉरेंस बिश्नोई ने अपने स्टेटमेंट में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कबूल किया है कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी क्यों और किस वजह से दी थी.

 

काले हिरण केस को लेकर सलमान खान पर लगातार लोग अलग अलग बयानबाजी कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि इस मामले में सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए तो कोई ये भी कह रहा है कि दोनों ऐसा टीआरपी पाने के लिए कर रहे हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज के पास लॉरेंस बिश्नोई की वो स्टेटमेंट है जिसमें उसने खुद बताया है कि वो धमकी क्यों दे रहा है.

 

काला हिरण नहीं, ये है असल वजह

लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने मीडिया में आने के लिए ऐसा किया. साथ ही वो बिश्वोई समाज में अपना बड़ा नाम करना चाहता था.

 

लॉरेंस बिश्नोई का बयान

‘मुझे वाशुदेव ईरानी के मर्डर केस में गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया, जहां पर मुझे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सलमान खान भी वहीं कोर्ट में तारीख पर आया था. उसे मैंने जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था और कोर्ट से उसे सजा नहीं मिल रही थी. मैंने सिर्फ मीडिया में आने के लिए और बिश्नोई समाज में अपने नाम के लिए ऐसा किया था. सलमान खान को धमकी देने के केस में भी मुझे गिरफ्तार किया गया.’

 

लॉरेंस बिश्नोई ने ये स्टेटमेंट 30 मार्च 2021 में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दिया था.

 

धमकियों से नहीं डरे सलमान खान

कहते हैं ना कि ‘शो मस्ट गो ऑन…’ तो ऐसा ही सलमान खान के साथ भी हुआ है. उन्होंने धमकियों से डरकर अपना काम बंद नहीं किया है. बीते हफ्ते वो बिग बॉस होस्ट भी करते दिखे. इस दौरान सलमान काफी इमोशनल दिखे. उन्होंने शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए कहा था- ‘इस घर में फीलिंग्स से कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए. जैसे आज मेरी यही फीलिंग है कि मुझे आज यहां पर आना ही नहीं चाहिए था. आना नहीं था मुझे यहां पर. लेकिन ये एक कमिटमेंट है, तो इसलिए मैं यहां पर आया हूं. एक मेरा काम है, काम करने आया हूं. मुझे किसी से नहीं मिलना, मुझे आप लोगो से भी नहीं मिलना.’

 

हैवी सिक्योरिटी के बीच काम कर रहे सलमान खान

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पर भी लौट आए हैं. इसके अलावा वे जल्द ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए अपना कैमियो भी शूट करेंगे. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान सुपरकॉप चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे. वे Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा के बीच काम कर रहे हैं.