मंदिर में दर्शन कर लौट रहे जीजा साले की सड़क हादसे में मौत
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बिलासपुर। रतनपुर के करैहापारा में सोमवार सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब जीजा-साले बाइक पर मंदिर दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
रतनपुर के करैहापारा में रहने वाले बृजभान प्रधान(40) कपड़े की दुकान में काम करते थे। उनकी बहन गंगा प्रधान की शादी मध्य प्रदेश के जैतपुर अंतर्गत रुपउला में रहने वाले दिलीप सिंह(26) से चार साल पहले हुई थी। गंगा कुछ दिन पहले मायके आई थी। रविवार को करवा चौथ पर उसने अपने पति दिलीप को रतनपुर आने के लिए कहा। इस पर दिलीप शनिवार को रतनपुर आ गए। सोमवार की सुबह वे बृजभान अपने बहनोई दिलीप को मां महामाया के दर्शन कराने लेकर गए। दोनों दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। तुलजा भवानी मंदिर के पास करैहापारा की ओर मुड़ते समय तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जीजा साले की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना बृजभान के स्वजन को दी। इसके बाद शव चीरघर भेज दिया गया।
ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। उसने सड़क पार कर रहे जीजा साले को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ने कुछ आगे जाकर ट्रक रोका। इसके बाद वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।
करवा चौथ के लिए बुलाई थी पत्नी
आसपास के लोगों ने बताया कि गंगा और दिलीप की एक बच्ची है। गंगा अपने पति को करवा चौथ पर पूजा के लिए मायके बुलाई थी। सोमवार को दोनों अपने गांव जाने वाले थे। इससे पहले दिलीप मां महामाया के दर्शन के लिए गया था। हादसे में भाई और पति की मौत की जानकारी लगते ही गंगा बेसुध हो गई। साथ ही घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में मोहल्ले वाले भी बृजभान के घर पहुंच गए।
रफ्तार का कहर, लगातार हो रहे हादसे
रतनपुर क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं। चार दिन पहले रतनपुर क्षेत्र के जाली ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई। इसके दूसरे दिन देर रात को थार के चालक ने भेड़ीमुड़ा नवापारा के बीच बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित थार खेत में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। खंडोबा मंदिर के रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने पहले बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मारा। इसके बाद एक महिला को चपेट में ले लिया। सोमवार की सुबह हुई घटना की मुख्य वजह भी अनियंत्रित रफ्तार बताई जा रही है। इधर लगातार हो रहे हादसों के बाद रतनपुर के लोगों में आक्रोश है।