बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान का परिवार चिंतित।
धमकी में बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए मांगे रुपए।
अरबाज खान ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार बिश्नोई गैंग के निशाने पर बने हुए हैं। एक बार फिर से सलमान को धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि इस मैसेज को हल्के में ना लिया जाए। सलमान खान को जिंदा रहने के लिए लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी होगी। वह ऐसा करना चाहता है तो 5 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा खराब होगी। इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस की तरफ से की जा रही है।
परिवार को सता रही सलमान खान की चिंता
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा को लेकर परिवार बहुत ज्यादा परेशान है। उनको धमकियां पहले ही मिल रही थीं, इसलिए उनको मुंबई सरकार की तरफ से Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ कर दिया है।
अरबाज खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। सलमान के भाई अरबाज खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी हमारे परिवार के बहुत अच्छे दोस्त थे। उनका जाना हमें परेशान करने वाली घटना है। उनके बिना ईद की इफ्तार पार्टी हमेशा अधूरी ही रहेगी। वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जो पूरे बॉलीवुड को इफ्तार पर इकट्ठा रखते थे।