4 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
4 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डेरापारा रावांभाठा आरटीओ कार्यालय के पास के एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, मणिशंकर चन्द्रा, तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पास पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर का होना बताये। आरोपी के पास रखे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर मिले पैकेट का तौल कराने पर 4.583 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.583 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 85,000 रु. को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 794/24 धारा 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। संपूर्ण की गई कार्यवाही में थाना खमतराई से सहायक उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा, आरक्षक 2111 हेमंत गिलहरे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी 1. सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर।