त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, दो घंटे से हवा में लगा रहा चक्कर

 त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, दो घंटे से हवा में लगा रहा चक्कर

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

तमिलनाडु।त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB613 में खराबी आ गई. इसके बाद पायलट के अनुरोध पर तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है. फ्लाइट में 141 यात्री सवार हैं.

 

 

 

ये एयर इंडिया त्रिची-शारजाह की फ्लाइट है. उड़ान भरने के बाद फ्लाइट के पहिए अंदर नहीं गए. पायल फ्लाइट उतारने की योजना बना रहे हैं. आपातकाल से बचने के लिए वे पिछले 2 घंटों से हवा में घूमकर ईंधन खर्च कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अगले 15 मिनट में उड़ानें उतरेंगी.