छात्रों से चावल ढुलवाने वाली प्रधान पाठक निलंबित

 छात्रों से चावल ढुलवाने वाली प्रधान पाठक निलंबित

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों के साइकिल से चावल लाने का वीडियो हुआ था प्रसारित

 

बिलासपुर। पढाई के लिए स्कूल पहुंचे बच्चों से चावल ढुलवाने के मामले में मस्तूरी विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला सोन की प्रभारी प्रधान पाठक पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने यह कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद सोनवानी के प्रतिवेदन के आधार पर की है। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक को सिर्फ एक नोटिस थमा दिया गया था। नईदुनिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अब ये कार्रवाई की गई है।

 

बच्चों द्वारा साइकिल से चावल ढोने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जब ये मामला शिक्षा विभाग के अफसरों तक पहुंचा तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को नोटिस थमाया था और दोबारा ऐसी शिकायत नहीं आने की बात कहकर खानापूर्ति कर ली गई थी। नईदुनिया ने अपने पांच अक्टूबर के अंक में इस खबर को छात्रों से चावल ढुलवा रही प्रधान पाठक, सिर्फ नोटिस शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासन स्तर पर हड़कंप मच गया। तब जाकर जिला शिक्षा अधिकारी साहू ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनवानी के प्रतिवेदन के आधार पर प्रधान पाठक पुष्पा साहू को निलंबित किया है।

 

 

जांच में दोषी पाई गईं प्रधान पाठक पुष्पा साहू

 

जांच के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पाया कि प्रधान पाठक पुष्पा साहू ने बच्चों से 50 किलो चावल साइकिल पर मंगवाया था। प्रधान पाठक ने जांच में भी इस तथ्य को स्वीकार किया। इसके साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भी प्रधान पाठक पर मध्यान्ह भोजन के राशन में कटौती करने का आरोप लगाया था। घटना की गंभीरता को देखते ये कार्रवाई की गई है।