नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरतें: सीएम साय
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरतें: सीएम साय
रायपुर: नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अफसरों से दो टूक कह दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई ढिलाई नहीं बरतें। नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बढ़ाएं। संयुक्त अभियान के माध्यम से लड़ाई जारी रखें।
साय ने अपने निवास कार्यालय में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद एंटी नक्सल आपेरशन पर उच्च-स्तरीय बैठक की। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जवानों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था में कमी न होने पाए। बैठक में पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरीष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों का कुशल-क्षेम भी पूछा।
जल्द खत्म होगा नक्सलवाद: सीएम
सीएम साय ने कहा कि जनता में विश्वास बढ़ा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सली आतंकवाद से मुक्त होगा। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है। अब सभी को विश्वास हो गया है कि इस हिंसा का अंत होने वाला है। बस्तर विकास और शांति की ओर तेजी से अग्रसर है। सरकार के कार्यों से बस्तर की जनता में नई आस जगी है।