दो पेटी अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाइजर गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
धमतरी: धमतरी जिला पुलिस के थाना कुरूद मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की छाती अंग्रेजी दुकान के सुपरवाइजर दुलेश्वर सिंह द्वारा होंडा एक्टिवा क्र.CG.05 AK 5906 में अंग्रेजी शराब रखकर अपने गांव ग्राम बिजनापुरी बिक्री करने ले जा रहा हैं । सूचना के आधार पर कुरूद पुलिस ग्राम ग्राम बिजनापुरी रोड इंदु सांई केमिकल फैक्ट्री के पास पहुंकर घेरा बंदी कर होंडा एक्टिवा क्र.CG.05.AK 5906 को रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम दुलेश्वर सिंह देवांगन पिता स्व.शोभा राम देवांगन उम्र 38 वर्ष की तलाशी लेने पर एक ग्रे कलर के बैग रखा मिला जिसको गवाहों के समक्ष चेक करने पर बैग के अंदर 48 पौवा गोल्डन गोवा विस्की शराब एवं डिक्की में चेक करने पर 48 पौवा गोल्डन विस्की कुल 96 पौवा गोल्डन गोवा विस्की प्रत्येक में 180-180 एम एल शराब भरा हुआ कुल 17.280 बल्क लीटर कीमती-12,480/- रूपये एवं प्रयुक्त एक्टिवा क्र.CG.05 AK 5906 कीमती 30,000/- कुल जुमला कीमती 42480/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अप० क्र० 412/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद प्रभारी कुरूद निरी.अरूण साहू उनि० ईश्वर लाल साकार, आर.महेश साहू ,गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख
सहित थाना कुरूद स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।