विशाखापत्तनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग। विशाखापत्तनम से दुर्ग आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड रेलवे स्टेशन से पहले अज्ञात तत्वों की ओर से पथराव किया गया।
ट्रेन में यात्रा कर रहे भिलाई निवासी अप्पल नायडू ने नईदुनिया प्रतिनिधि को फोन कर बताया कि खरियार रोड स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले उनके कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की पर पत्थरबाजी हुई। इससे खिड़की के शीशे दरक गए।
बता दें कि इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान 13 सितंबर को भी महासमुंद के पास पथराव किया गया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।