सरकार ने किया अग्नि वीरो के लिए में 50% तक का रिजर्वेशन, जानें- किस सेक्शन में मिलेगा कितना आरक्षण
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
देश के अग्निवीरों के लिए एक अच्छी खबर आई है. शुक्रवार (27 सितंबर) को एक प्रमुख घटनाक्रम में, ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. भारत और रूस के ज्वाइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपनी कंपनी में कम से कम 15 प्रतिशत तकनीकी पदों पर अग्निवीरों के लिए रिजर्व रखेगी.
नई दिल्ली।सरकार की तरफ से अग्निवीरों के लिए कई संगठनों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात की गई है लेकिन किसी प्राइवेट कंपनी ने इस तरह का पहली बार फैसला किया है. रक्षा कंपनी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्रह्मोस एयरोस्पेस में कम से कम 15% तकनीकी रिक्तियों में अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा.
इसके अलावा आउटसोर्स किए गए कामों सहित प्रशासनिक और सुरक्षा भूमिकाओं में 50% रिक्तियां अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी. ब्रह्मोस प्रबंधन ने अग्निवीरों को विस्तारित रोजगार अवसरों के साथ एकीकृत करने की योजना बनाई है. ब्रह्मोस में नियमित रोजगार के अलावा, अग्निवीरों को आउटसोर्सिंग अनुबंधों में भी एकीकृत किया जाएगा, जिससे उन्हें नागरिक करियर में पुनः एकीकृत करने के लिए व्यापक गुंजाइश मिलेगी.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डिप्टी सीईओ ने क्या कहा?
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डिप्टी सीईओ डॉ. संजीव कुमार जोशी ने इस कदम के महत्व पर विस्तार से बताते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ-साथ अनुशासन और राष्ट्रवाद की गहरी भावना के साथ उभरेंगे.
जोशी ने कहा, “यह स्किल सेट बिल्कुल वही है जिसकी हमें BAPL की जरूरतों के मुताबिक उन्हें ढालने के लिए जरूरत है. अग्निपथ योजना यह सुनिश्चित करती है कि व्यक्तियों के पास हमारे कार्यबल में शामिल होने के लिए जरूरी स्किल हैं. हमारी हालिया मानव संसाधन नीति इसे दर्शाती है और अग्निपथ से उत्तीर्ण होने वाले छात्र तकनीकी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर हमारी आवश्यकताओं के लिए एकदम उपयुक्त होंगे.”
अग्निवीरों को कहां-कहां मिलता है आरक्षण?
पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. इसके साथ ही उनके लिए फिजिकल ट्रेनिंग और उम्र सीमा में भी छूट दी गई है. वहीं, यूपी पीएससी की भर्तियों में भी छूट दी गई है.