सांसद बघेल को यूनियन सौंपेगा ज्ञापन
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान, निखिल कुमार पाठक संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
विजय बघेल पर एफएसएनएल यूनियन ने जताया विश्वास, श्रमिकों के हित संवर्धन के लिए एकजुटता आवश्यक कहा उज्जवल दत्ता ने।
भिलाई। एफएसएनएल कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक सैकडो श्रमिको ने लिया हिस्सा सांसद विजय बघेल पर जताया विश्वास
एफएसएनएल कर्मचारी यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिसमें सैकड़ो कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा की वर्तमान स्थिति में जब एफएसएनएल को निजी कंपनी में बेचे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है तो सभी श्रमिको को नए परिस्थिति से लड़ने के लिय एक जुटता के साथ किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहना है।
ठेका श्रमिकों का कार्य निरंतर जारी रहेगा और 2026 तक कंपनी को टेंडर प्राप्त है ।कोई भी परिस्थिति में यूनियन किसी भी ठेका श्रमिकों को कार्य से निकलने नही देगी और उनके रोजगार के सुरक्षा के लिए सदेव कार्य करते रहेगें और श्रमिकों का कार्य निरंतर चलता रहे इस दिशा में यूनियन लगातार प्रयास करेगा और श्रमिकों के हित में हमेशा संघर्षरत रहेगा। साथ ही क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने श्रमिकों को पूर्व में ही आसश्वस्त किया है कि उनके हितों की रक्षा के लिए वह हमेशा उनके साथ रहेंगे। जिस पर श्रमिकों का सांसद विजय बघेल और वर्तमान सरकार पर पूर्ण विश्वास है और सांसद के किसी भी संघर्ष में उनके साथ रहेंगे। यूनियन किसी भी हालत में श्रमिक के हित में किसी भी कटौती को बर्दास्त नहीं करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एफएसएनएल कर्मचारी यूनियन द्वारा एक विशाल रैली निकाली जाएगी तथा एफएसएनएल प्रबंधक को बीएसपी प्रबंधन और सांसद विजय बघेल को श्रमिकों के हितों के लिए और भविष्य में आने वाली परिस्थिति में श्रमिकों के कार्य की में कोई भी कटौती न हो और श्रमिको का कार्य निरंतर चलता रहे इसके लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, मोहम्मद ईशा महासचिव एस रहमान, विमल कांत पांडे, धनंजय गिरी, अमित बर्मन, पीएस नही, कामेश्वर शर्मा, ईश्वर वर्मा, वी बासु, शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित थे।