ट्रक में भरकर कत्लखाने ले जा रहे थे मवेशी, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ट्रक में भरकर कत्लखाने ले जा रहे थे मवेशी, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

बेमेतरा जिले में मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। चार आरोपी द्वारा करीब 27 मवेशी को ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बेमेतरा।बेमेतरा जिले में मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। चार आरोपी द्वारा करीब 27 मवेशी को ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र का है। थाना से मिली जानकारी अनुसार आरोपी मनोज सतनामी पिता टीकम दास उम्र 33 निवासी ग्राम भंडारपुर थाना सहसपुर लेाहारा जिला कबीरधाम, इंदु निषाद पिता बुद्धु निषाद उम्र 60,मिथलेश बघेल पिता दुखित बघेल उम्र 30, नकुल साहू पिता स्व. नेतराम साहू उम्र 36 तीनों निवासी ग्राम तिरियाभाठ थाना परपोडी जिला बेमेतरा द्वारा ट्रक क्रमांक MH 40 CD 4958 में गोवंश मवेशियो को कत्लखाना ले जाने भर रहे थे।

 

 

ये लोग रात के अंधेरे में मवेशियों को ट्रक में भर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम आई। ट्रक में 27 मवेशी थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग पशु परिवहन एक्ट, छग कृषक पशु परिरक्षण एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट व पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण एक्ट 1960 के तहत आज बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।