सिम्स में इंटर्न मना रहे थे पार्टी, ढाई लाख का सामान ले गए थे चोर. माहभर बाद गिरफ्तार

 सिम्स में इंटर्न मना रहे थे पार्टी, ढाई लाख का सामान ले गए थे चोर. माहभर बाद गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल के छात्रावास में चोरी करने वाले आरोपित व खरीदार को सिटी कोतवाली पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित दो मोबाइल, दो आइपैड व एक पेंसिल लेकर फरार हो गए थे। घटना 28 अगस्त देर रात की है।

पुलिस के अनुसार डा साकेत सुमन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल कैंपस स्थित हास्टल के कमरे से मोबाइल फोन, दो आइपैड व एक पेंसिल किसी ने चोरी कर ली है। 28 अगस्त को हुई घटना की शिकायत पीडि़त ने 29 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर की। मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो पता चला चोरी हुआ मोबाइल रायपुर के ग्राम तारपोंगी में सक्रिय है। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करते हुए तारपोंगी पहुंची व टावर डंप लोकेटर के आधार पर पुलिस ने आरोपित यशवंत गोंड को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह जबड़ापारा में रहता था व 28 अगस्त की रात को सिम्स पहुंचा तो देखा हास्टल में पार्टी चल रही है। पार्टी का फायदा उठाकर वह हास्टल में घुसा गया। मौका पाकर कमरे से दो मोबाइल फोन, दो आइपैड व एक पेंसिल चोरी कर रायपुर आ गया था। रायपुर में उसने अपने दोस्त मनीष यादव (24) निवासी तारपोंगी को चोरी किया हुआ मोबाइल व अन्य सामान बेच दिया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से चोरी का समान जब्त कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।