कवर्धा में बड़ा बवाल हत्या के मामले पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव से बदसलूकी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कवर्धा में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल: आरोपी की हत्या की, SP को बंधक बनाने की कोशिश की, 40 हिरासत में
ग्रामीणों ने हत्या का संदेह जताते हुए एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी और आरोपी के घर को आग लगा दी। घर में मौजूद लोगों के जिंदा जलने की आशंका है।
कबीरधाम, कवर्धा ।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने हत्या का संदेह जताते हुए एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी और आरोपी के घर को आग लगा दी, जिससे घर में जोरदार धमाका हुआ। इस आगजनी में घर में मौजूद लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।
रेंगाखार थाना क्षेत्र में एक घटना के बाद एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और एसपी के साथ धक्कामुक्की भी की। ग्रामीणों ने एसपी को बंधक बनाने की भी कोशिश की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
40 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया
गांव में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 40 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या का शक जताया और एक स्थानीय व्यक्ति पर आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने उसके घर पर हमला किया। इस दौरान घर में धमाका हुआ, जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।