राज्य के चार शहरों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस, पीएम-ई-बस सेवा योजना की पहली किस्त 30.19 करोड़ रुपये जारी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा से शुरू होगी ई -परिवहन सुविधा।
ई-बसों के लिए डिपो अवसंरचना विकसित करने में खर्च होगी पहली किस्त।
चारों शहरों के लिए 240 ई-बसों की पहले चरण में मिल चुकी है मंजूरी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा से जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। चारों शहरों के लिए पहले चरण में 240 ई-बसों की मंजूरी मिली है। केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएम-ई-बस सेवा योजना की पहली किस्त में 30.19 करोड़ रुपये दिए हैं
इस राशि से ई-बसों के लिए बिजली और डिपो अवसंरचना विकसित की जाएगी। इसमें ई-बसों के लिए सबस्टेशन, बुनियादी ढांचे, मल्टीमॉडल इंटरचेंज, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और एनसीएमसी-आधारित स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने यह जानकारी दी।
देश में चलेंगी इतनी ई-बसें
देश के 169 शहरों में पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए पीएम-ई-बस सेवा योजना की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने इसकी स्थिति का जायजा लिया।
आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, यह महत्वाकांक्षी परियोजना छत्तीसगढ़ की अधिक उपयोगी और कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत, चारों शहरों के लिए 240 ई-बसों को मंजूरी दी गई है।