दो दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 दो दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

oppo_2

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी, निखिल कुमार पाठक कैमरामैन सौदागर निहाल

शिवनाथ नदी उफान पर, कई शहरों से दुर्ग का संबंध टूटा, खेत खलिहानों में पानी भरने से फसल चौपट, दुर्ग-धमधा मुख्य मार्ग बंद।

दुर्ग। मंगलवार – बुधवार को रुक रुककर हो रही बारिश से दुर्ग जिला का बेमेतरा, राजनांदगांव जिले से संपर्क टूटा। एक ओर पुलगांव चौक में शिवनाथ नदी का पानी आ गया है वहीं दुर्ग बेमेतरा जिला में आवागमन करने वालों के लिए पथरिया अहिवारा तिगड्डा में पानी का भराव होने से दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों का चक्काजाम हो गया है। वहीं खेतों में नदी का पानी आ जाने से सैकड़ों एकड़ खेत के फसल चौपट होने की बातें प्रकाश में आई है।

प्राइम सी 24 न्यूज ने आज ग्राऊण्ड लेबल पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे तो देखा कि पथरिया अहिवारा तिगड्डा में जल भराव की वजह से ट्रक, दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चक्काजाम हो गया है। वहीं भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व नवयुवक पानी में अठखेलियां करते नजर आए। अनुविभागीय दंडाधिकारी अहिरवारा सहित जिला प्रशासन मुस्तैद होकर बचाव कार्य में जुट गए हैं। अपने समाचार संकलन के दौरान देखा गया कि युवक इस जलभराव में नहाने लगे। आज वैसे मौसम इन पंक्तियों के लिखे जाने शुष्क रहने से जल्द ही पानी के बहाव में कहीं आने की उम्मीद की जा रही है। पानी के भराव की वजह से युवक विभिन्न स्थानों पर मछली पकड़ते देखे गए।