गोरखपुर में पुलिस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका, महिला कॉन्सटेबल के फोन में मिले 5 एडमिट कार्ड
गोरखपुर में पुलिस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका, महिला कॉन्सटेबल के फोन में मिले 5 एडमिट कार्ड
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों के लिए शुक्रवार से यूपी पुलिस भर्ती की पुनः परीक्षा शुरू होगी. इससे पहले गोरखपुर में एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला कॉन्सटेबल समेत 4 को हिरासत में लिया गया है. दावा है कि उनसे पास से पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं.
गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के शक में एसटीएफ द्वारा श्रावस्ती जिले में तैनात महिला कांस्टेबल समेत 4 को हिरासत लेने की सूचना है. कांस्टेबल के मोबाइल में मिले 5 प्रवेश पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि अभी अधिकारी और एसटीएफ की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कांस्टेबल बांसगांव कस्बे की रहने वाली हैं.
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बांसगांव इलाके से पुलिस ने पिंकी सोनकर और देव प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है.
परीक्षा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट
उधर परीक्षा के मद्देनजर गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इस संदर्भ में गुरुवार रात जानकारी साझा की. गोरखपुर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी गई कि भारी वाहनों हेतु दोपहर 12:00 बजे से 14:00 बजे तक खुलने वाली नो-इन्ट्री दिनांक 23.08.2024, 24.08.2024, 25.08.2024 30.08.2024 एवं 31.08.2024 को नहीं खुलेगी. वहीं रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा की तरफ आने वाली रोडवेज की बसों को आना प्रतिबन्धित रहेगा, ये बसे आवश्यकतानुसार रोडवेज तिराहा से सीधे महाराणा प्रताप की मूर्ति की तरफ डायवर्ट किये जायेगें.
इसके अलावा रोडवेज बस डिपो से वाराणसी, लखनऊ की तरफ जाने वाले रोडवेज की बसें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, पैडलेगंज, टी०पी० नगर चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगीं. वहीं अग्रसेन तिराहे से जुबली तिराहा एवं बक्शीपुर चौराहा की तरफ ई-रिक्शा एवं आटो प्रतिबन्धित रहेगें. ये वाहन अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल, कचहरी चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें.
इसके साथ ही अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा एवं आटो आवश्यकतानुसार अम्बेडकर चौराहा से छात्रसंघ भवन की ओर डायवर्ट किये जायेगें. ये वाहन अम्बेडकर चौराहा से छात्रसंघ भवन होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें.