फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पुजारी के घर चोरी करने वालों की हुई पहचान, तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस, एक करोड़ तीस लाख की चोरी का है मामला

 फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पुजारी के घर चोरी करने वालों की हुई पहचान, तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस, एक करोड़ तीस लाख की चोरी का है मामला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

एसीसीयू और सिरगिट्टी पुलिस कर रही मामले की जांच

काली मंदिर के पुजारी के घर फर्जी क्राइम ब्रांच का छापा

पुजारी के घर से 1 करोड़ 30 लाख रुपए से भरी पेटी मिली

 

बिलासपुर: पुजारी के घर से एक करोड़ तीस लाख रुपए से भरी पेटी उठाकर ले गए चोर चोरों ने अपने को बताया क्राइम ब्रांच के अधिकरी व कर्मचारी, सिरगिट्टी में रहने वाले पुजारी कृष्णकुमार मिश्रा ने चोरी की शिकायत की है। पुजारी ने बताया कि मंगलवार वे रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान उनके घर क्राइम ब्रांच का सदस्य बताते हुए कुछ लोग आए। उनके साथ महिलाएं भी थीं। युवकों ने घर की महिलाओं को धमकाते हुए पेटी की तलाश की। पेटी मिलने पर उसे स्कार्पियो भरकर ले गए।

 

 

पुजारी की शिकायत पर एसीसीयू और सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पेटी को पुजारी के परिचित विद्याप्रकाश ने रखवाया था। पुजारी ने आशंका वक्त की है कि विद्याप्रकाश के परिचित ही घटना में शामिल है।

 

पुलिस ने पेटी के मालिक से की पुछताछ

 

पुलिस ने पेटी के मालिक को बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि जमीन बेचने के बाद बचे रुपयों को पेटी में भरकर पुजारी के घर रखवाया था। दोनों से पूछताछ के बीच पुलिस को चोरों के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस की टीम संदेहियों की तलाश कर रही है। इधर संदेही लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं।