एनसीसी कैडेटों ने तिरंगा रैली व स्वतंत्रता के लिए दौड़ आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

 एनसीसी कैडेटों ने तिरंगा रैली व स्वतंत्रता के लिए दौड़ आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

एनसीसी कैडेटों ने हर घर तिरंगा हेतु तिरंगा रैली निकाला

भिलाई नगर। 37 छग बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार व एस एम भूपति थापा के दिशा-निर्देश पर कल्याण स्ना० महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी कैडेट्स व अधिकारी ने हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया । मंगलवार को इस रैली के माध्यम से भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट व आस पास के एरिया में लोगों में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा हेतु जागरूक किया गया ।महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप के नेतृत्व में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दुर्ग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता के लिए दौड़ में भाग लिया ‌। दौड़ प्रारम्भ के पूर्व दुर्ग जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक श्री ललित चन्द्राकार ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।

 

स्वतंत्रता के लिए दौड़ में महाविद्यालय के बीस कैडेटों ने एनसीसी बटालियन के अन्य महाविद्यालय के कैडेटों के साथ रविशंकर स्टेडियम दुर्ग से प्रारम्भ होकर पटेल चौक, इन्दिरा मार्केट ,पचरी पारा , बस स्टैंड होते हुए एनसीसी बटालियन में समापन हुआ । रैली के दौरान एनसीसी कैडेटों ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा, भारत माता की जय, वन्देमातरम् ल स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे से घर वालों, दुकानदारों व राहगीरों को आकर्षित करते रहे । राहगीरों में बहुत लोगों ने उत्साह में आकर रैली को ही सेल्यूट किया व फोटो विडियो व सेल्फी लेने लगे। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ने बताया कि रैली समापन के पश्चात एनसीसी कैडेटों को तिरंगा वितरण किया गया जिन्हें वे आज से सत्रह अगस्त तक अपने घरों में फहरायेंगे। इस अवसर पर एसयूओ जय कुमार,जेयूओ भावेश, क्वाटर मास्टर विक्रम सरकार, सार्जेण्ट उमेश, सोमदत्त, हंसराज, उदित राज पटेल, सहित बीस कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया।