लोक कलाकारों के उत्थान के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवलदास ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

 लोक कलाकारों के उत्थान के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवलदास ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

संवाददाता निखिल कुमार पाठक की रिपोर्ट

भिलाई। छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट मुलाकात करते हुए चौदह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से श्री मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम छत्तीसगढ़ के कलाकारों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार उचित कदम उठाए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री मानिकपुरी की बातों को सुनकर उन्होंने सभी मांगों पर विशेष ध्यान देते हुए आश्वस्त किया कि लोक कलाकार को भी पूरी शिद्दत के साथ छत्तीसगढ़ में उचित अवसर प्रदान करते हुए लाभान्वित कराने के लिए योजनाएं बनाकर उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

उन्होंने अंचल के कलाकारों को शासकीय आयोजनों व शासकीय योजनाओं को प्रचारित करने कलाकारों का सहयोग लेने पर जोर दिया। ज्ञापन के माध्यम से श्री मानिकपुरी ने कहा कि हम कलाजीवी परिवार के सदस्य आर्थिक विपन्नता के दौर से गुज़रने के लिए बाध्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अब पूर्व की तरह आयोजित नहीं होते। उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद के वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता उसी प्रकार हम कलाकारों को भी आवागमन करने पर टोल टैक्स से छूट दिलाई जाय। उन्होंने कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से आम जन को परिचित कराने व उसका प्रचार प्रसार करने के लिए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे उन्हें अपने परिवार का लालन पालन करने में सुविधा मिल सके। श्री मानिकपुरी ने सीएम से कहा कि हम कलाकारों को रोट्रेट पद्धति से सामान अवसर प्रदान किया जाना आवश्यक है। इस दौरान श्री साय ने कलाकारों के जीवन स्तर को उठाने के लिए राज्य शासन की ओर से समूचित प्रबंध करने का आश्वासन दिया। श्री मानिकपुरी ने श्री साय से अनुरोध करते हुए कहा कि हम कलाकार छत्तीसगढ़ की विलुप्तप्राय लोक कला को संरक्षित करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं अतः शासन की ओर से हमें भी अवसर प्रदान किया जाना आवश्यक है।छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के हम सभी सदस्य आपसे अनुरोध करते हैं कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित कर उनसे आम जन को आत्मसात कराने के लिए हमारे संगठन से जुड़े कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि सबका विश्वास सबका विकास, और यह तबही संभव हो पाएगा जब हमारी संस्था से जुड़े कलाजीवी परिवार के लोगों को आर्थिक संरक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने ने श्री साय से कहा कि हमारी संस्था से जुड़े हुए पूरे अंचल के हजारों कलाकारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए शासन के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को प्रचारित करने का अवसर प्रदान किया जाना लाजिमी है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संयोजिका श्रीमती अनुसुईया मानिकपुरी, प्रदेश संयोजक ब्यास नाथ योगी, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष लखन लाल चौहान सचिव जीवन लाल कुंभकार संयुक्त सचिव यशवंत कुमार पाण्डे कार्यकारिणी सदस्य इंदल वर्मा,शुभम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।