हाथी ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, हमले से लोगों में दहशत, वन विभाग और पुलिस की टीम तैनात

 हाथी ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, हमले से लोगों में दहशत, वन विभाग और पुलिस की टीम तैनात

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

शोर और हंगामे के चलते हाथी दिन भर रलिया के जंगल में छुपा हुआ था। रात होने के बाद जब वापस लौट रहा था, इस दौरान दो लोगों पर हमला कर दिया।

कोरबा,,,दंतैल हाथी गुरुवार तड़के जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध आमगांव रलिया पहुंच गया। यहां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली ग्रामीण महिला गायत्री बाई पर हाथी ने हमला कर दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के बाद मवेशियों पर हमला करते हुए रात में दो और लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, खैरभावना गांव निवासी मंत्र राम चौहान कि पत्नी और बहन की हाथी के हमले से मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों गांव के पास शौच कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के घुस आने की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम सुबह से हाथी पर निगरानी रखे हुई है।

लोगों के हंगामे के चलते हाथी दिन भर रलिया के जंगल में छुपा हुआ था। रात होने के बाद जब वापस लौट रहा था, इस दौरान घटना घटी। दो लोगों की मौत की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।