सुबह-सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही जलायी माचिस हुआ जोरदार ब्लास्ट, देखते ही देखते 7 दुकान जलकर राख

 सुबह-सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही जलायी माचिस हुआ जोरदार ब्लास्ट, देखते ही देखते 7 दुकान जलकर राख

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

बताया जा रहा है कि जिन-जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है वो बहुत कम पूंजी वाले हैं जो किसी तरह दुकानों को फूटपाथ पर लगाते थे. यहीं से जो आमदनी होती थी उससे अपना परिवार चलाते थे. लेकिन, अब एक चाय दुकानदार की लापरवाही से सभी को भारी नुकसान हुआ है.

 

 

 

 

जमुई. बिहार के जमुई जिले में सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे जमुई जिले के सिकंदरा के मुख्य चौक के समीप एक चाय दुकान के सिलेंडर में आग लगने से फुटपाथ पर बसे सात दुकान जलकर राख हो गए. छोटी सी एक लापरवाही के कारण अगलगी कि यह घटना सा परिवार के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. फुटपाथ पर लगने वाली इन दुकान से हर दिन कमाने-खाने वाले 7 परिवार का गुजर बसर आगे कैसे होगा, अब लोग इसको लेकर चिंतित हैं.

बताया जा रहा है कि जिन-जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है वो बहुत कम पूंजी वाले हैं जो किसी तरह दुकानों को फूटपाथ पर लगाते थे. यहीं से जो आमदनी होती थी उससे अपना परिवार चलाते थे. लेकिन, अब एक चाय दुकानदार की लापरवाही से सभी को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपनी चाय दुकान पर पहुंचा. इस दौरान चाय बनाने को लेकर गैस चूल्हा जलाते ही गैस के छोटे सिलिंडर में लीक रहने के कारण आग लग गई, जिसमें चाय दुकानदार भी झुलस गया.

आग की लपटें तेज होने के कारण बगल के सटे सैलून, मिठाई, आलू और फूल की दुकान समेत सात दुकान जल कर राख हो गया. आग लगने के कारण गैस का छोटा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. मुख्य चौक पर पानी के अभाव के कारण आसपास के लोग आग नहीं बुझा सके. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई. मिनी दमकल वाहन के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, थाने से पहुंची दो दमकल जब तक आग बुझाती तब तक 7 दुकान जलकर राख हो चुके थे. आग लगने के कारण जिन दुकानदारों का दुकान जल गया है उनका रो-रो कर बुरा हाल है.