CM साय ने हल की पूजा की, पत्नी ने लिया झूले का आनंद हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी उत्सव की धूम

 CM साय ने हल की पूजा की, पत्नी ने लिया झूले का आनंद हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी उत्सव की धूम

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

मुख्यमंत्री ने सपरिवार हरेली तिहार में की पूजा-अर्चना

अच्छी फसल और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के साथ पारंपरिक पूजा-अर्चना की।छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के पहले पर्व “हरेली” पर मुख्यमंत्री साय ने सपत्नीक आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में गौरी-गणेश, नवग्रह की पूजा कर भगवान शिव का अभिषेक किया

वहीं कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल, नांगर, रापा, कुदाल व कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा-अर्चना कर हरेली त्योहार का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के किसानों समेत छत्तीसगढ़वासियों की ख़ुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। पशुधन संरक्षण के संदेश के साथ मुख्यमंत्री ने गाय व बछड़े को चारा खिलाया।

 

पूजा और आशीर्वाद: मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय ने तुलसी माता, नांगर, कृषि उपकरणों और गेड़ी की पूजा कर अच्छे फसल और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आयोजन: मुख्यमंत्री निवास को छत्तीसगढ़ी ग्रामीण परिवेश में सजाया गया। हरेली के अवसर पर पारंपरिक सजावट, छत्तीसगढ़ी संगीत, लोकनृत्य, गड़वा बाजा, राउत नाचा और गेड़ी नृत्य का आयोजन किया गया।

कलाकारों का उत्साहवर्धन: राउत नाचा के कलाकारों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया, जिससे हरेली महोत्सव में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने हरेली के इस महोत्सव को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ मनाते हुए प्रदेशवासियों के साथ सुख-समृद्धि की कामना की।

 

हरेली त्यौहार पर मलखंभ का रोमांचक प्रदर्शन

हरेली पर्व पर मलखंभ के युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास में रोमांचक प्रदर्शन किया। मलखंभ शारीरिक फुर्ती के साथ मनोरंजन का भी अनोखा खेल है। जब इन खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। गौरतलब है कि नारायणपुर के मलखंभ खिलाड़ियों का लोहा पूरे देश ने माना है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार इसे आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य कर रही है।

 

हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास में युवा तथा बुजुर्ग समवेत रूप से राऊत नाचा में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही पीढ़ियां अपनी परंपरा को बढ़ा रही हैं। राऊत नाचा के लोकगीत हमारे लोक समाज की उत्सव और मनोरंजन के प्रति उसके आकर्षण दिखाते हैं। सरकार इन लोककलाओं को बढ़ावा देकर एवं लोकगीतों को भी सहेजने का काम कर रही है।