वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्या० उतई के धान उपार्जन उपकेन्द्र खोपली उतई द्वारा द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग,,,आज दिनांक 31.07.2024 को सरपंच ग्राम पंचायत खोपली के मुख्य आतिथ्य में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जहाँ फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया गया जिसमें आम, कटहल, करोंदा, कदम, करन जामुन, करंज, बोहार नीलगीरी का पौधा प्रमुख है जहाँ 300 पौधा लगाया गया
उक्त कार्यक्रम में श्री फत्तेलाल वर्मा जी मंडल अध्यक्ष भाजपा ,. श्री रूपनारायण शर्मा पूर्व अध्यक्ष श्री माधो साहू श्री राजू साहू पंच श्री रामकिसुन चंद्राकरश्री सतीष पारख श्री पुरानिक साहू सचिव पंचायत खोपली श्री संतोष वर्मा, संस्था प्रबंधक व समस्त कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत खोपली के कृषक गण की उपस्थिति संपन्न हुआ