केंद्र में आतंकवाद खत्म करने का दावा झूठा साबित हुआ, कुपवाड़ा मुठभेड़ पर जमकर बरसे पूर्व CM बघेल,
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर,,,शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की बैट टीम के हमले में एक भारतीय सैनिक के शहीद होने और मेजर समेत 4 भारतीय सैनिक के घायल होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “देश के लिए एक और जवान शहीद हुआ है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक आतंकी भी मारा गया है। ये हमारे लिए खुशी की बात है। लेकिन केंद्र सरकार का दावा था कि अनुच्छेद-370 हटने और नोटबंदी के बाद आतंकवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी। वो दावा गलत साबित हुआ।” भाजपा शासित राज्यों में अग्निपथ योजना के तहत आरक्षण पर उन्होंने कहा, “यहां आरक्षण देने की बजाय उन्हें 16-17 साल की नौकरी क्यों नहीं दे देते।”
1 सैनिक शहीद, 4 घायल, एक पाकिस्तानी आतंकी की हुई मौत
शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी के एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि मेजर समेत 4 भारतीय सैनिक घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया। भारतीय सेना के अनुसार, घायल सैनिकों को इलाज के लिए ले जाया गया है। यह घटना कथित तौर पर उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास हुई। पिछले एक महीने में कुपवाड़ा में यह चौथी मुठभेड़ है।