अग्निवीरों को छत्तीसगढ़ में मिलेगा आरक्षण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ऐलान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने करगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को रायपुर में बड़ा ऐलान किया। सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के बाद लौटेंगे तो राज्य सरकार इन नौजवानों को पुलिस आरक्षक, वनरक्षक और जेलप्रहरी आदि पदों पर प्राथमिकता देगी। अग्निवीरों को आरक्षण के लिए भाजपा सरकार शीघ्र ही दिशा-निर्देश जारी करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री साय नई दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ शामिल होंगे।
.