अचानकमार टाइगर रिजर्व पर्यटन को बढ़ावा देने नई पहल, बारीघाट में ठहर सकेंगे पर्यटक
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
सर्वसुविधायुक्त दो नए टेंट का किया जाएगा निर्माण
प्रस्ताव तैयार कर बजट स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया
एक नवंबर से पहले काम पूरा करने का प्रयास
बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शिवतराई व अचानकमार के बीच स्थित बारीघाट में सर्वसुविधायुक्त टेंट बनाया जाएगा। इससे उन पर्यटकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, जो ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं। टेंट भी वह बड़े आराम से रात भी रूक सकेंगे। यहां आराम करने के लिए बेड, शौचालय व अन्य घर की तरह सुविधाएं रहेंगी।
टाइगर रिजर्व के भीतर दो जोन होता है। एक कोर जोन, जो बेहद संवेदनशील होता है। इसलिए यहां नियम- शर्तो की बाध्यता रहती है। केवल 20 फीसद क्षेत्र में भ्रमण कराया जाता है। लेकिन, बफर जोन में इस तरह की पाबंदी नहीं है। यहीं वजह है कि एटीआर प्रबंधन बफर जोन में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। कुछ साल पहले बफर जोन में ही भ्रमण मार्ग बनाया गया है, जहां पर्यटकों को सैर भी कराया जाता है।
बारीघाट में बफर जोन में आता है। प्रबंधन अब इस जगह को पर्यटकों के लिए विकसित करने की योजना बना रहा है। शिवतराई से केवल सात किमी पर स्थित बारीघाट कैंप भी है, जहां बैरियर के साथ स्टाफ क्वार्टर भी है। इस क्षेत्र में पर्यटकों को आसानी से भ्रमण कराया जा सकता है। इसको देखते हुए दो टेंट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका प्रस्ताव तैयार कर बजट स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है। इस सुविधा के लिए प्राथमिकता ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों को दी जाएगी। अभी उन्हें शिवतराई स्थित बैगा रिसार्ट पर ठहरना पड़ता है या फिर ट्रैकिंग के बाद शाम को लौट जाते हैं। इस व्यवस्था से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही एटीआर प्रबंधन की बफर जोन के लिए कई योजनाएं है। जिसे धीरे- धीरे लागू कर पर्यटकाें को लाभ दिया जाएगा।
एक नवंबर से पहले काम पूरा करने का प्रयास
प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि स्वीकृति भी मिल जाएगी। हरी झंडी मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इस कार्य को एक नवंबर से पहले पूरा करने का प्रयास करेगा। दरअसल बरसात में चार महीने में एटीआर में भ्रमण पर बैन रहता है। यह व्यवस्था अकेले अचानकमार की नहीं बल्कि देश के सभी टाइगर रिजर्व में हैं। इसकी दो प्रमुख वजह है।
पहला यह कि यह समय वन्यप्राणियों के ब्रीडिंग का सीजन होता है। दूसरा बरसात की वजह से भ्रमण मार्ग चलने लायक नहीं रहते। हर साल की तरह इस बार भी अचानकमार टाइगर रिजर्व एक नवंबर से पर्यटकों की सैर के लिए खुल जाएगा।