ट्रेलर की ठोकर से कार के उड़े परखच्चे, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

 ट्रेलर की ठोकर से कार के उड़े परखच्चे, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

बेमेतरा। घटना आज बेमेतरा जिले में हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 A पर सुबह-सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जबरदस्त ठोकर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा से सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 A स्थित ग्राम वेतर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं दुर्घटना में घायल चार लोगों की हालत चिंताजनक है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. कार सवार सभी लोग कबीरधाम जिले के ग्राम घोटिया के निवासी बताए जा रहे हैं.