शराबी दूल्हे की हरकत से नाराज लडकी ने शादी से किया इंकार,लौटाया बारात

 शराबी दूल्हे की हरकत से नाराज लडकी ने शादी से किया इंकार,लौटाया बारात

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद के आनी ग्राम का

शराब के नशे में धुत्त दूल्हे को देख लडकी का पारा हुआ गरम

दूल्हे की हरकत देखकर शादी के मंडप में दुल्हन ने किया मना

 

 

कोरिया,बैकुंठपुर: शादी में शराब पीना एक दूल्हे को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद के आनी ग्राम का बताया जा रहा है। यहां पर रात पटा के बरदिया गांव में एक बारात आई हुई थी। शराब के नशे में धुत्त दूल्हे को लड़-खड़ाते देख लडकी का पारा गरम हो गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया।

देश भर में शराबी दूल्हो की बैगर शादियो से बारात लौटाने की खबरे लगातार आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बैकुंठपुर के आनी गांव में बारात पहुंची। जहा मेजबानो ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया। किन्तु दूल्हे के विवाह मंडप पहुॅचने के दौरान हरकत की वजह से दुल्हन ने तत्काल ही शादी से इंकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आनी गांव के रहने वाले राम चरण की बेटी की शादी पटना के बरदिया निवासी रामवतार के बेटे रमेश कुमार के साथ तय हुई थी। 09 जुलाई को सुबह बारात बैकुंठपुर के आनी गांव पहुंची, तो लउकी के परिवार वालो ने बारात का स्वागत धूम धाम से किया। जिसके बाद दूल्हा विवाह स्थल पहुंचा। इस दौरान अधिकांश बाराती और दूल्हा नशे में धुत नजर आया। दूल्हे की इस हरकत की वजह से परिजनों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुआ।