उरकुरा में कारोबारी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान.. घर पर सुसाइड नोट छोड़कर पहुंचा था ख़ुदकुशी करने, लिखी थी ये वजह..
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बहरहाल पुलिस ने नोट को जब्त कर लिया हैं। आत्महत्या की असल वजहों को जानने पुलिस परिवार और अभिषेक के करीबियों से भी पूछताछ कर सकती हैं।
रायपुर: शहर से सटे उरकुरा इलाके में एक किराना कारोबारी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। कारोबारी ने उरकुरा में ट्रेन से कटकर जान दे दी हैं। मामला कल शाम का हैं। खमतराई पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
ख़ुदकुशी करने वाले किराना कारोबारी का अनाम अभिषेक अग्रवाल बताया जा रहा है। अभिषेक कल यानि रविवार सुबह घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर कही चला गया था। वही देर शाम उसकी लाश उरकुरा के रेल पार्टी से बरामद की गई। सुसाइड नोट में मृतक अभिषेक ने कर्जदारों से परेशान होने की बात लिखी हैं।
बहरहाल पुलिस ने नोट को जब्त कर लिया हैं। आत्महत्या की असल वजहों को जानने पुलिस परिवार और अभिषेक के करीबियों से भी पूछताछ कर सकती हैं।