आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी सहित अन्‍य सदस्‍य लेंगे शपथ, मजबूत दिखेगा विपक्ष

 आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी सहित अन्‍य सदस्‍य लेंगे शपथ, मजबूत दिखेगा विपक्ष

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। प्रोटेम स्पीकर और संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसके बाद राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन की नियमित कार्यवाही शुरू होगी।

 

आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी सहित अन्‍य सदस्‍य लेंगे शपथ, मजबूत दिखेगा विपक्ष

24 जून से 4 जुलाई तक चलेगा सदन का मानसून सत्र

इस बार सदन में बढ़ी है विपक्षी सदस्‍यों की संख्‍या

28 जून के बाद सदन की नियमित कार्यवाही होगी शुरुआत

 

नई दिल्ली। आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भृतहरि मेहताब और उनके सहयोगी पीठासीन अधिकारियों द्वारा सदन के सदस्यों को सांसद पद की शपथ दिलाई जाएगी।

 

26 जुलाई को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव 26 जून को होगा। इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं 28 जून से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दो अथवा तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं।

प्रधानमंत्री भी लेंगे शपथ

प्रोटेम स्पीकर द्वारा सबसे पहले पीएम मोदी को शपथ दिलाई जाएगी इसके बाद मंत्री परिषद के सदस्य सांसद पद की शपथ लेंगे। वहीं यह प्रक्रिया हो जाने के बाद सदन के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

प्रोटेम स्पीकर को लेकर विवाद

गौरतलब है कि विपक्ष सत्ता पक्ष के सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि सदन में कई अन्य भी वरिष्ठ सदस्य थे जिन्हें नियमों के तहत प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसी नाराजगी के चलते सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए I.N.D.I.A. ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

 

मजबूत दिखेगा विपक्ष

बीते 10 सालों से लोकसभा में सिमटा दिख रहा विपक्ष इस बार संसद में मजबूत दिखेगा। इस बार विपक्षी सांसदों की सदस्य संख्या 234 से इनमें से 99 सदस्य कांग्रेस के हैं, जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या 293 है, जिनमें भाजपा के 240 सदस्य होंगे।

पेपर लीक को लेकर छिड़ा है विवाद

देशभर में नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सियासत जारी है, वहीं सदन में भी विपक्ष इसको लेकर सरकार पर आक्रामक दिखे सकता है। इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।