मौदहापारा में फटाखे को लेकर हुआ विवाद, आपस में भिड़े दो गुट
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर। राजधानी के मौदहापारा थाना इलाके में बलवा का मामला सामने आया है जिसमें दो गुटों में मारपीट हुई जिसकी वजह से दोनों गुटों ने एक-दूसरे के घर में घुसकर तोड़-फोड़ भी किये है। मामले में जानकारी देते हुए मौदहापारा थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया है कि दो गुटों में फटाखे को फोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें मुस्कान रात्रे की गैंग के लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की और लोगों के घरों में घुसकर तोड़-फोड़ भी की है। मामलें में 7 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। जिसमें 5 पुरुष और 2 महिला शामिल है।
मौदहापारा इलाके में पहले भी हुआ था बवला का मामला
मौदहापारा में देर रात बलवा हुआ है. दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर तलवार, चाकू, और फरसा चले. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और दुकानों को भी हथियारों से नुकसान पहुंचाया है. ये पूरी वारदात इलाके में लगी CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजबंधा मैदान के पास मंगलवार की रात बलवा हुआ. जिसमें दो पक्षों के युवकों ने जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चलाए. इस घटना में 2 युवक मौदहापारा निवासी आसिफ और फिरोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. हिंसक झड़प का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बदमाश हाथों में हथियार लिए लहराते दिख रहे है और खड़ी गाड़ियों एवं दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाशी में पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इलाके के निगरानी बदमाश आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह बलवा हुआ है. फिलहाल, इस वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में मौदहापारा थाना पुलिस जुटी हुई है.