बबूल पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई ,वन और राजस्व विभाग उदासीन
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पथरिया के एसडीएम को की गई शिकायत, कहा कार्रवाई करेंगे
एसढीएम ने कहा जांच कर कार्रवाई करेंगे
पैसे की लालच में किसान भी दे रहे सहयोग
मुंगेली पथरिया : क्षेत्र में जलाऊ लकड़ी के नाम से बबूल पेड़ों की लगातार अवैध कटाई की जा रही है। इससे हरियाली एवं पर्यावरण पर बुरा असर हो रहा है। वहीं अवैध ढंग से कटाई और व्यापार करने वाले बिचौलिए लाखों का कारोबार कर रहे हैं। इसकी जानकारी वन एवं राजस्व विभाग को होने के बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोगों ने बताया नगर के भीतर से प्रतिदिन कटे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर बिना रोक टोक के गुजर रहे हैं। इससे पता चलता है कि प्रतिदिन सैकड़ो पेड़ कट रहे हैं। वही नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति।बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति बगैर पेड़ नही काट सकता है लेकिन जिन विभागों पर अवैध पेड़ कटाई रोकने की जिम्मेदारी है वे क्षेत्र में कहीं सक्रिय नहीं दिखते हैं। यही कारण है कि क्षेत्र में हरे-भरे बबूल , करही ,अर्जुन सहित अन्य पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। बड़े पैमाने पर बबूल और अन्य हर पेड़ों की कटाई कर उसकी तस्करी का कारोबार कर रहे हैं। कुछ लोभी लकड़ी तस्करों के कृत्य से क्षेत्र के खेत खलिहान खाली होने लगे है जो क्षेत्र के पर्यवरण संतुलन के लिय खतरा है। यह कारोबार पूरे राज्य में सक्रिय है।
क्षेत्र में पौधेरोपण करने की जरूरत
नगर के युवा समाजसेवी और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले अजय यादव, योगानंद साहू , लक्ष्मण यादव, योगानंद साहू, विवेक दिघे, हिमांशु यादव, राजकिशोर ध्रुव और उनके टीम के सदस्यों का का कहना है कि क्षेत्र में बबूल पेड़ बहुतायत है इसे किसान अपने उपयोग के लिए काटते थे जो प्राकृतिक ढंग से हर साल उगने वाले पौधों से संतुलन बना लेते थे लेकिन लकड़ी तस्करों द्वारा नगदी का लालच देकर कृषि क्षेत्र से इन वृक्षों अंधाधुंध कटाई किया जा रहा है। इससे विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से बबूल और करही की लकड़ी का लगभग समाप्त होने की स्थिति है।
फर्नीचर के कारोबार में कर रहे उपयोग
बबूल पेडों का उपयोग इन दोनों फर्नीचर, भवन बनाने के लिए, दरवाजे खिड़कियां बनाने में अधिक होने लगे हैं। इसके कारण कटाई लगातार हो रही है। वहीं प्रशासन वृक्ष लगाने का नारा दे रही है लेकिन लगे हुए वृक्षों के बचाव के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से व्यापारी मालामाल हो रहे हैं। पथरिया आसपास क्षेत्र से लगातार दर्जनों ट्रैक्टर बबूल की लकड़ी का अवैध व्यापार किया जा रहा है इसमें आसपास क्षेत्र में खपत की जाती है अधिकतर उपयोग इमारती लकड़ी के लिए किए जाने से इसकी क्षेत्र में काफी मांग है।
कार्रवाई करेंगे : एसडीएम
इस संबंध में पथरिया के एसडीएम बीआर ठाकुर ने कहा कि पेड़ कटाई की जानकारी नहीं है। संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।