चित्रकोट और बस्तर में जारी है धार्मिक फिल्म रामायण कथा की शूटिंग
पंकज यदु रिपोर्टर पाटन प्राइम सी 24 न्यज़
भिलाई। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टरों को लेकर बन रही हिन्दी फिल्म रामायण कथा की शूटिंग माता कौशल्या के धरती छत्तीसगढ में बस्तर के चित्रकोट के आसपास और उन सभी जगहों पर जहां भगवान राम के चरण पड़े थे उन स्थानों पर बड़े ही जोर-शोर से चल रही है। महोबिया फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हिन्दी, तेलुगू, मलयाली, कन्नड़, छत्तीसगढी एवं भोजपुरी सहित छः भाषाओं में बन रही धार्मिक फिल्म की शूटिंग 28 अप्रैल से भिलाई में प्रारंभ हुई थी। भिलाई के बाद बस्तर क्षेत्र में इन दिनों शूटिंग चल रही है जिसे देखने भारी भीड़ उमड़ रही है,
वही दुर्ग के रहने वाले अखिलेश द्विवेदी भरत की भूमिका निभा रहे है बॉलीवुड में अपना कदाम जमा रहे हैँ
भगवान राम की भूमिका जहां
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता देव शर्मा एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अंजली अरोरा माता सीता की भूमिका निभा रही है। इसके अलावा लक्ष्मण की भूमिका शील वर्मा, भरत की भूमिका अखिलेश, रावण का रोल रजनीश दुग्गल, हनुमान की भूमिका निर्भय वाधवा कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला ने बताया कि इसकी शूटिंग भिलाई में रामायण के शबरी प्रसंग, अहिल्या देवी का उद्धार, सीता हरण, रामजी का स्वर्ण मृग के पीछे ज्ञाने, भगवान राम-हुनमान मिलन सीन के साथ ही गाने का फिल्मांकन किया गया। वहीं बस्तर क्षेत्र में केंवट
प्रसंग, भरत मिलाप के सीन सहित फिल्म के एक तिहाई भाग की शूटिंग अब तक कंप्लीट हो गई है। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग मुंबई एवं हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में भी की जाएगी। इसमें प्रमुख बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कौशल बिल्डकॉन के संचालक भिलाई निवासी प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला कर रहे हैं तो इसका निर्देशन भी छॉलीवुड के फेमस एवं व्यस्त
डायरेक्टर भिलाई के युवा डायरेक्टर अभिषेक सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु वर्मा हैं, वहीं मुख्य असिस्टेंट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव हैं। इसके अलावा इसमें छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव इसमें माता कैकेयी की भूमिका तो धर्मेन्द्र चौबे राजा जनक की भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा और प्रमुख भूमिका नकूल महलवार, शमशीर सिवानी, अनिरूद्ध ताम्रकार, विवेक चन्द्रा, अखिलेश वर्मा, अनिता उपाध्याय, संजू साहू, मनीषा वर्मा, जुगल किशोर तिवारी सहित अन्य कई छॉलीवुड के नामचीन कलाकार इस फिल्म में प्रभुख भूमिका निभा रहे हैं।