मेरे भाई ने जानकारी दिए बगैर बेच दिया करोड़ की जमीन

 मेरे भाई ने जानकारी दिए बगैर बेच दिया करोड़ की जमीन

Prime c 24 news,,,,,,,,,,,

दुर्ग,,,दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई पर आरोप लगाया की मेरे जानकारी के बिना जमीन का सौदा किया गया है।

दरअसल दुर्ग कसारीडीह निवासी डी आर देशमुख स्वर्गीय सी आर देशमुख ने अपने बड़े भाई राजेंद्र देशमुख पिता स्वर्गीय सी आर देशमुख निवासी ग्राम कुथरेल पर आरोप लगाया है। कि मेरी जानकारी के बिना आपने मां सातो बाई 90 साल को बहला फुसलाकर करोड़ों की जमीन का अंगूठा लगवा कर सौदा कर दिया है।

डीआर देशमुख का कहना है मेरी मां से मेरी बात कुछ दिन पूर्व हुई थी मां सातो बाई ने कहा था दोनों भाई आपसी सहमति से बटवारा कर लो। पर न जाने अचानक ऐसा क्या हुआ और मेरे बड़े भाई ने क्या किया। की मां भी उनके पक्ष में हो गई।

 

मेरी मां शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर है। और बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं है मेरे भाई ने दलालों के माध्यम से मिलकर यह कृत्य किया है।

बड़े भाई राजेंद्र देशमुख की मनसा का आभास मुझे पूर्व में हो चुका था इसीलिए मैं जमीन रजिस्ट्री आपत्ति लगाकर प्रतिवेदन की कॉपी तहसीलदार और ग्राम कुथरेल पटवारी को दी थी। फिर भी न जाने कैसे यह रजिस्ट्री हो गई।

रजिस्ट्री के उपरांत मुझे जानकारी मिली जिसके तहत मैंने थाना अंडा जाकर शिकायत पंजीकृत करवाया मुझे थाना अंडा से आश्वासन मिला 155 के तहत कार्रवाई की जाएगी पूर्व में भी मैंने इन मामलों का थाना अंडा में शिकायत किया था।